मम्मी पापा की खुशियां, inspiring lines, best heart touching lines, life management, good things.

Share:

मम्मी पापा की खुशियां

किसी बच्चे को याद नहीं रहता कि जब उसका जन्म हुआ था तब       माता पिता ने उसके लालन-पालन के लिए क्या और कैसे कष्ट उठाए थे




मम्मी पापा की खुशियां

 किसी बच्चे को याद नहीं रहता कि जब उसका जन्म हुआ था तब माता पिता ने उसके लालन-पालन के लिए क्या और कैसे कष्ट उठाए थे और माता पिता के लिए सबसे दुखद है क्योंकि जो याद रहता है तो वह बड़ा होकर एक बार भी माता-पिता को अपने किए दिन के बराबर काम का भी ऐसा नहीं जाता पाता अगर अगर पहली बार चम्मच पकड़ना सीखना या पहला कदम चलना याद होता तो कभी पलटकर नहीं कह पाता कि पापा आप इतना सा मोबाइल चलाना नहीं सीख सकते अगर ककहरा सिखाते समय पेंसिल पकड़ने का तरीका सिखाना याद होता तो माता-पिता से कभी ना कह पाता कि आप एक ईमेल क्यों नहीं कर पाते अगर पाई पाई जोड़कर आप अपनीअपनी जरूरतों को ताक पर रखकर अपने माता पिता की दी बेहतरीन परवरिश की जहोंजहद समझ पाता। तो वह बच्चा बड़ा होकर एक पैसे की भी अकड़ नहीं रख पाता। किसके दिल में कितना सम्मान है अपने बड़ों के लिए यह कोई देखने नहीं आता। जो समझ में आता है वह जुबान का सबूत और माता-पिता की देखभाल की कोशिश।

 यह करना जरा भी मुश्किल नहीं है।

 अगर आप माता-पिता के साथ रहते हैं तो बहुत उम्दा है। और अगर आप किसी वजह से उन से दूर रह रहे हैं तो भी आप उनका ध्यान तो रख सकते हैं। बस इतनी सी कोशिश करनी है आपके पास जो साल के दिन के 960 मिनट होते हैं  उनमें से 15 मिनट माता पिता को दे सकते हैं उनके पास बैठे या फोन पर उनसे बात करें सप्ताह में आधा दिन माता पिता को दे सकते हैं साल के 365 दिनों में से केवल 5 दिन माता पिता या नाना-नानी दादा-दादी के नाम करके उन्हें खुश कर सकते हैं

 उनके लिए इतना ही बहुत होता है

We must not forget the sacrifice of our parents.


best heart touching lines

lovely sayari

inspiring lines

heart touching article

good things
thanks for visit

No comments