जो हासिल है तो कीमती है best heart touching lines, best hearty article, lovely sayari, life management, inspiring lines.

Share:

जो हासिल है तो कीमती है
 संभालो जरा
goal is life

Person, Mountain Top, Achieve, Mountain


इंद्रधनुष के सिर पर सोने का कलश




जो हासिल है तो कीमती है संभालो जरा इंद्रधनुष के सिर पर सोने का कलश होता है इसकी तलाश में एक लड़का निकला जो भी राह में मिले जिन्होंने सुना कि वह सोने के सिक्कों से भरी कलश की तलाश में जा रहा है वह सब भी साथ हो लिए सभी किसी न किसी मुश्किल की मारथे और उस से निजात पाना चाहते थे एक बूढ़ी औरत को घर चलाने की फिकर थी तो एक मसखरा को अपने जीवन को सुधारने की मंशा थी एक के बाद एक लोग मिलते गए और काफिला बनता गया इंद्रधनुष के करीब और करीब पहुंचते गई चमकते हुए सात रंग जहां जमीन में समा रहे थे वहां उन्होंने व्यग्रता उत्कंठा में बहुत गहरे तक खुदाई की कुछ हाथ ना आया तो परेशान होकर और खाेदा एक लोहे का बक्सा मिला वह खुश हो गई लेकिन बक्से में निकली ढेर सारी मिट्टी और पानी वे पलट कर थके कदमों से चल दिए उनके खुद के ठीक ऊपर इंद्रधनुष के सात रंग में चमक रहा था पर किसी ने उसे नहीं देखा यही मुश्किल की जड़ है लोग परेशान थे पर उन्हें केवल कलस कठिनाई का हल लगा  उनमें इंद्रधनुष देखने का स नहीं था तलाश नाकाम रही और वह उदास है विडंबना देखिए खुशी का साया सिर पर ही मौजूद था यह कड़ा समय होता क्या है वही याद दिलाता है कि फिलहाल उस पर से नजर हटाकर कहीं और लगाने की जरूरत है वही बताता है कि अच्छे  और मुश्किल वक्त के लगातार झूमते  चक्कर में अब बारी बेहतर समय के आने की है जो कलश को ढूंढ रहे थे उन्हें इंद्रधनुष हासिल था किसी ने कहा है कि सोने के कलश की तलाश छोटा लक्ष्य हो सकता है पर हो सके तो 
हरदम जीवन के इंद्रधनुष में अपने प्रिय रंग को चुनो और उसका आनंद लो

बात छोटी सी है बस समझने की जरूरत है
best heart touching Article

heart touching lines

life management

lovely lines

life talks
                                                  thanks for visit

No comments